दूसरे रोगों का संग साथ सहजीवन ,सिम्बियो -टिक लिविंग भी देखी जाती है ओब्सेसिव कम्पल्सिव डिस -ऑर्डर के साथ .इस विकार के साथ साथ डायग्नोज़ होने वाले कुछ और रोग /विकार इस प्रकार हो सकतें हैं ।
(१)मेजर डिप्रेसिव डिस -ऑर्डर ।
(२)जन्रेलाइज़्द एन्ग्जायती डिस -ऑर्डर ।
(३)एनोरेक्सिया नर्वोसा ।
(४)सोशल एन्ग्जायती डिस -ऑर्डर ।
(५)बुलीमिया नर्वोसा ।
(६)टूरैत सिंड्रोम ।
(७)एसपर्जर सिंड्रोम
(८)कम्पल्सिव स्किन पिकिंग।
(९)बॉडी दिस्मोर्फिक डिस -ऑर्डर ।
(१०)ट्राई -चोतिलोमेनिया।
ड्रग एडिक्शन से भी ओसीडी का रिश्ता हो सकता है इस दिशा में अनुसंधान चल रहें हैं .पैनिक अटेक्स से भी ग्रस्त हो जातें हैं इस न्युरोलोजिक डिस -ऑर्डर (ओसीडी )के साथ जी रहे लोग ।
ड्रग एडिक्शन ओसीडी से ग्रस्त लोगों का इक कम्पल्सिव बिहेवियर भी हो सकता है ,एन्ग्जायती या नर्वसनेस को कम करने वाला रिचुअल भी ,कोपिंग मिकेनिज्म भी ।
बेबस "आउट ऑफ़ कंट्रोल फीलिंग "के तहत ही ओसीडी से ग्रस्त लोग अवसाद ग्रस्त भी हो जातें हैं .अन्य एन्ग्जायती -डिस -ओर्दार्स के साथ भी लोग अवसाद ग्रस्त हो जातें हैं ।
अलबत्ता अवसाद का इस रोग के साथ सह जीवन ,बने रहना गंभीर मसला है जो आत्म ह्त्या के खतरे को प्रवृत्ति को आधेसे ज्यादा मामलों में बढा देता है .१५ %ऐसा करते देखे गएँ हैं (इक अध्ययन)।
डिलेडस्लीप फेज़ सिंड्रोम भी कुछ ओसीडी के मामलों में दिखलाई दिया है .ऐसा है साईं -किआत्रिक एन्ग्जायती डिस -ऑर्डर ओसीडी ,जिसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए ,इलाज़ चिहिए ता -उम्र ,बेशक लक्षण दब ढक जातें हैं लेकिन पूरी तरह जातें नहीं हैं उम्र भर .
(ज़ारी..)
रविवार, 17 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें