सोमवार, 25 अप्रैल 2011

सोमाटी -जेशन डिस -ऑर्डर ?

यह एक प्रकार का मनोविकार है -जिसके कायिक लक्षण अनेक हैं लेकिन ऐसे कायिक विकार मौजूद नहीं रहतें हैं जो इन कायिक लक्षणों की व्याख्या कर सकें .यानी काय (काया )विकारों के बिना ही रोगी काया से सम्बन्धी लक्षणों की शिकायत करता है .
यह एक देर तक बने रहने(दीर्घावधि रहने वाला ) वाला विकार है तथा साथ में अवसाद(डिप्रेशन ) और एन्ग्जायती भी लाता है ।इससे निजी और पारिवारिक रिश्ते तो टूटते विच्छिन्न होते बिखरतें ही हैं निर- अर्थक बिना बात के ही चिकित्सा और शल्यभी होता है .
अलबत्ता कई मर्तबा इसके इलाज़ के लिए -
(१)कोगनिटिव बिहेवियर थिरेपी (बोध सम्बन्धी या संज्ञानात्मक व्यवहार चिकित्सा )।
(२)मनो -वैज्ञानिक चिकित्सा (सलाह मशबिरा क्लिनिकल मनो -विज्ञानी द्वारा रोगी के साथ सलाह मशबिरा )यानी साइको -थिरेपी भी आजमाई जाती है .
(३)या फिर अवसाद -रोधी दवाएं भी आजमाई जातीं हैं सोमाटी -जेशन के इलाज़ और प्रबंधन के लिए .
(ज़ारी...).

कोई टिप्पणी नहीं: