बुधवार, 20 अप्रैल 2011

अर्लियर स्तेज़िज़ ऑफ़ अल्ज़ाइमर्स डिजीज :न्यू -गाइड लाइंस .

मंगल -वार ,१९ अप्रेल २०११ ,आज नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ तथा अल्ज़ाइमर्स संघ ने अल्ज़ाइमर्स रोग के निदान के लिए नए अनुदेश ज़ारी किये ।
अल्ज़ाइमर्स असोशियेशन के मुख -पत्र "अल्ज़ाइमर्स एंड डिमेंशिया "में ये गाइड लाइंस प्रकाशित हुईं हैं .इनमे बीमारी की शिनाख्त धीरे धीरे होने वाली मानशिक क्षमताओं केक्रमिक क्षय के रूप में करने की मंशा ज़ाहिर की गई है .
तीन चरण में इस रोग को व्याख्यायित किया गया है :
(१)अर्ली ब्रेन चेंज़िज़ ।यही शुआती बिंदु है रोग का .
(२)इसके बाद बौद्धिक क्षमताओं का थोड़ा सा छीजना जिसे माइल्ड कोगनिटिव डिक्लाइन ही कहा जाएगा ।
(३)और तीसरे चरण में अपने पूरे लक्षणों के साथ रोग का असर होना -यानी फुल ब्लोन अल्ज़ाइमर्स .
१९८४ के बाद से ये अनुदेश पहली मर्तबा ज़ारी किये गएँ हैं .तब रोग का एक मात्र लक्षण बतलाया गया था -डिमेंशिया और इसे परिभाषा के रूप में ही लिया गया था अल्ज़ाइमर्स कीइसे ।
नै समझ बूझ के अनुसार -
(१)इसकी शुरुआत रोग के बढ़ते हुए बीनाई को असर ग्रस्त करने से हो सकती है ,साहित्यिक प्रतिभा और हुनर और संभाषण की कला डिमेंशिया प्रकट होने के दस बरस पहले से ही असर ग्रस्त होना शुरू हो सकती है .
डिमेंशिया का अर्थ बोध सम्बन्धी अपक्षय (कोगनिटिव डिक्लाइन ,संज्ञानात्मक एवं बौद्धिक क्षमताओं का एक दम से छीजना नष्ट होना माना जाता है .)।
फिलवक्त चौवन लाख अमरीका वासी इस रोग से ग्रस्त हैं ,नै गाइड लाइंस से रोग निदान रोगियों की संख्या को दोगुना ले जासकता है .अपनी ज़द में ला सकता है .डायग्नोसिस के दायरे से जो पहले बाहर रखे गए थे इसके अन्दर चले आयेंगें .
नए अनुदेशों का मरीज़ और उसके परिवार को रणनीतिक फायदा मिल सकता है दोनों रोग का सामना करने की सही रणनीतियां बना समझ सकतें हैं .भावात्मक और आर्थिक रूप से भी खुद को तैयार रख सकतें हैं ।
काया चिकित्सकों को उम्मीद यह भी है वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब अल्ज़ाइमर्स का इलाज़ भी दिल की बीमारियों की तरह जोखिम को पहले से ही भांप कर किया जा सकेगा ।
जिनकी शिनाख्त शुरूआती चरण में हो जायेगी वे अपने आपको क्लिनिकल रिसर्च के लिए भी वोल्न्तीयर कर देंगें .क्लिनिकल ट्रायल्स के लिए भी आगे आयेंगें .संभावनाओं के अनेक क्षितिज खुल सकतें हैं .रोग के बायलोजिकल मारकर्स पर काम हो सकता है ।
(ज़ारी...).

कोई टिप्पणी नहीं: