कन्वर्शन डिस -ऑर्डर ?
कन्वर्शन डिस -ऑर्डर एक मनोवैज्ञानिक कशमकश है एक कोंफ्लिक्ट है ,ज़रुरत है जो एक ओरगेनिक डिस -फंक्शन (आंगिक अक्षमता /विकार ) या कायिक लक्षण के रूप में प्रकट होता है .
असर ग्रस्त व्यक्ति अंधत्व के लक्षणों का प्रदर्शन भी कर सकता है ,बहरेपन का भी ,इन्द्रिय बोध से च्युत हो जाने का भी (लोस ऑफ़ सेंसेशन का ),गैट-एब -नोर्मेलिती (ठवन /चाल में अ-सामान्यता ),कई अंगों की अपंगता का भी ।
बेशक ओरगेनिक डिजीज से इन सबकी व्याख्या नहीं की जा सकती .
इसे ही शुरुआत में हिस्टीरिया कहा जाता था ।
इंटर -नेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ़ डि -जीज़िज़ के तहत इसे "डिसो -शियेटिव डिस -ऑर्डर्स "में रखा गया है .जहां इसे डिसो -शियेटिव कन्वर्शन डिस -ऑर्डर्स में गिना गया है ।
इसे सोमाटो -फॉर्म डिस -ऑर्डर्स में भी जगह दी गई है .
(ज़ारी...)
सोमवार, 25 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें