सोमवार, 25 अप्रैल 2011

डिसो -शियेतिव डिस -ऑर्डर ?

इट इज एनी वन ऑफ़ ए ग्रुप ऑफ़ मेंटल डिस -ऑर्डर्स एक्स -प्लेंड साइको -एना -लिटी -कलि एज एक्सट्रीम डिफेन्स मिकेनिज्म्स .यानी मानसिक विकारों के समूह में से एक ऐसा मानसिक विकार है डिसो -शियेटिव डिस -ऑर्डर जिसकी व्याख्या के लिए मनो -विश्लेषण का सहारा लिया जाता है ताकि उन परले दर्जे की एक दम से दूर बचावी रणनीतियों के दिखावे (एक्स ट्रीम डिफेन्स मिकेनिज्म्ज़ )को समझा जा सके जिनका असर ग्रस्त व्यक्ति सहारा लेता है .मसलन ऐसे लक्षणों का दिखलाई देना जिनकी काया रोग से व्याख्या न की जा सके ।
ऐसे ही लक्षणों में शामिल हो सकतें हैं -
(१)अपने ही बारे में बहुत ख़ास निजी बातों को भूल जाना (एम्नेज़िया )।
(२)अपने आप को कोई और शख्श समझ घर से बाहर घूमते रहना ।
(३)ट्रांस -लाइक स्टेट्स विद सिवीयारली रिड -यूस्ड रेस्पोंस टू एक्सटर्नल स्तिम्युली ।
अंडर इंटर -नेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ़ डि -जीज़िज़ -१० (आई सी डी -१० ) कन्वर्शन डिस -ऑर्डर इज क्लासिफाइड विद डिसो -शियेटिव डिस -ऑर्डर्स एज डिसो -शियेटिव कन्वर्शन डिस -ऑर्डर्स ।
(ज़ारी...).

कोई टिप्पणी नहीं: