"कविता "-भाव -कणिका .
"सागर" मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं ,पूरा मध्य प्रदेश है -
क्योंकि सागर में "एक थी माया "-
और मेरे लिए "माया "का मतलब पूरा मध्य प्रदेश है ।
इसलिए सागर में जो कुछ भी है -
उसमें माया है -
फिर चाहे वह -
बरखा हो !या "वर्षा "-
दोनों पर्यायवाची हैं ।
मेरे लिए -
दोनों !अर्चना हैं .!
शनिवार, 16 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें