इफ यु हेव सुसाइडल थोट्स :
बाईपोलर डिस -ऑर्डर में आत्म हत्या का विचार मन में आजाना एकआम बात है लेकिन अकसर मरीज़ ऐसे में अवश हो जाता है उसे लगता है कोई तीसरी शक्ति उससे यह सब करवा रही है इसलिए यदि मरीज़ आत्म हत्या की बात करता है तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए उचित बचावी कदम अविलम्ब उठाने चाहिए .
चाहे वह अपने मन की अपने दोस्तों पर ज़ाहिर करे या किसी और विश्वाश पात्र पर .परिवार के सदस्यों को ऐसे में फ़ौरन सूचित करना चाहिए खुद भी बचावी कदम उठाने चाहिए .,उस दोस्त /विश्वाश के योग्य व्यक्ति को ।
अपने पारिवारिक डॉ .से ,मेंटल हेल्थ प्रोव्हाईदार से ,धर्मगुरु से, स्प्रिच्युअल हीलर से ,अदर हेल्थ केयर प्रोफेशनल सेपारिवारिक व्यक्तियों को मदद लेनी चाहिए जो भी उपलब्ध हों बिना समय गवांये ।
अमरीका में इसके लिए स्युसाइड हॉट लाइन है ,चौबीसों घंटा सचेत रहने वाली नेशनल स्युसाइड प्रिवेंसन लाइफ लाइन ,८००-२७३ -८२५ ५ पर उपलब्ध है भारत में हेल्प लाइनें हैं ।
मरीज़ को जिन दिनों वह ऐसी बात करे ,ऐसी मन :स्थिति चल रही हो ,अकेला मत छोडिये .
बाईपोलर डिस -ऑर्डर में आत्म हत्या का विचार मन में आजाना एकआम बात है लेकिन अकसर मरीज़ ऐसे में अवश हो जाता है उसे लगता है कोई तीसरी शक्ति उससे यह सब करवा रही है इसलिए यदि मरीज़ आत्म हत्या की बात करता है तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए उचित बचावी कदम अविलम्ब उठाने चाहिए .
चाहे वह अपने मन की अपने दोस्तों पर ज़ाहिर करे या किसी और विश्वाश पात्र पर .परिवार के सदस्यों को ऐसे में फ़ौरन सूचित करना चाहिए खुद भी बचावी कदम उठाने चाहिए .,उस दोस्त /विश्वाश के योग्य व्यक्ति को ।
अपने पारिवारिक डॉ .से ,मेंटल हेल्थ प्रोव्हाईदार से ,धर्मगुरु से, स्प्रिच्युअल हीलर से ,अदर हेल्थ केयर प्रोफेशनल सेपारिवारिक व्यक्तियों को मदद लेनी चाहिए जो भी उपलब्ध हों बिना समय गवांये ।
अमरीका में इसके लिए स्युसाइड हॉट लाइन है ,चौबीसों घंटा सचेत रहने वाली नेशनल स्युसाइड प्रिवेंसन लाइफ लाइन ,८००-२७३ -८२५ ५ पर उपलब्ध है भारत में हेल्प लाइनें हैं ।
मरीज़ को जिन दिनों वह ऐसी बात करे ,ऐसी मन :स्थिति चल रही हो ,अकेला मत छोडिये .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें