मंगलवार, 19 अप्रैल 2011

फ्यूचर डायग्नोस्टिक टूल्स फॉर अल्ज़ाइमर्स.

फ्यूचर डायग्नोस्टिक टूल्स फॉर अल्ज़ाइमर्स :
रिसर्चर्स इन दिनों डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाके अल्ज़ाइमर्स के रोग निदान के लिए अभिनव तरीके तलाश रहें हैं .लक्ष्य है रोग से पहले रोग का पता लेना ताकि लक्षणों की मार से बचा जा सके .उस स्टेज पे रोग को पकड़ा जाए जहां से उसका हर चंद इलाज़ संभव हो उसे दुरुस्त किया जा सके .
इन नए तरीकों में हो सकतें हैं :
(१)ब्रेन इमेजिंग के प्रति नया नज़रिया न्यू एंड एडिशनल अप्रोचिज़ ।
(२)रक्त और स्पाइनल फ्ल्युइड में कुछ प्रमुख प्रोटीनों के स्तर का सटीक मापन ।
(३)अब से ज्यादा संवेदी "मेंटल स्टेटस टेस्ट्स "का विकास ।
(ज़ारी...)
आगे पढ़िए :'ट्रीट -मेंट्स एंड ड्रग्स फॉर अल्ज़ाइमर्स . ".

कोई टिप्पणी नहीं: