हिस्टीरिया के बारे में दो बातें सभी मरीजों के बारे में आमतौर पर देखी जातीं हैं :
(१)ये लोग अपनी बीमारी का बहाना नहीं बना रहें हैं ।
(२)व्यापक परीक्षणों के बाद भी इनमे कुछ भी ऐसा नहीं मिलता है जो इनके मेडिकली रोंग होने की पुष्टि करता हो .काया रोग हाथ नहीं आता है कोई भी .इन मरीजों में छानबीन के बाद ।
कन्वर्शन डिस -ऑर्डर पर वैज्ञानिक अध्ययन हुए ज़रूर है लेकिन उनकी सीमाएं खुलकर सामने आ गईं हैं .इक तो सेम्पिल साइज़ छोटा रहा है इन अध्ययनों का ,मेथेदोलोजिकल दिफ्रेंसिज़ भी नाम मात्र को रहें हैं इनमे .इसलिए अलग अलग साइंटिफिक टीम्स को मिले नतीजों की परस्पर तुलना नहीं की जा सकती है .इसीलिए आम नतीजे भी निकालना मुश्किल रहा है ।
जहां तक हिस्टीरिया का सवाल है यह शब्द प्रयोग तो फ्रायड से बहुत पीछे तक जाता है .ग्रीक भाषा के इक शब्द हिस्टेरा से हिस्टीरिया की व्युत्पत्ति हुई है जिसका एक अर्थ होता है -
मंगलवार, 26 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें