रविवार, 17 अप्रैल 2011

साइन एंड सिम्ताम्स ऑफ़ ओब्सेसिव कम्पल्सिव डिस -ऑर्डर .

साइन एंड सिम्टम्स ऑफ़ ओब्सेसिव कम्प्लासिव डिस -ऑर्डर्स?
ज्यादातर लोगों में जो इस विकार से ग्रस्त होतें है "ओब्सेसन "और "कम्पल्शन "दोनों दिखलाई देते हैं लेकिन कुछेक में दोनोंमें सेकोई इक ही सिर उठाता है .समय के साथ लक्षणों में तेज़ी और और कमी भी आती है लेकिन दवाब के समय लक्षण अकसर उग्र हो जातें हैं ।
कोमन ओब्सेसिव थोट्स इन ओब्सेसिव कम्प्लासिव डिस -ऑर्डर्स इन -क्ल्युद:
(१)गंदगी से संक्रमण ,छूट लगने औरों को संक्रमित (इन्फेक्ट )करने का डर। ,
(२)खुद को औरों को, नुकसान पहुंचाने आहतकरदेने का डर ।
(३)कुछ यौन क्रियाओं ,व्यापारों को लेकर बेहद खुले और आक्रामक हिंसक विचार .
(४)धार्मिक और नैतिक विचारों पर अतिरिक्त ध्यान और संकेन्द्रण (फोकस ).,तवज्जो ।
(५)क्रम और सममिति समरूपता (ऑर्डर एंड सिमिट्री ):हर चीज़ अपनी जगह पर यथावत हो क्रमिक तौर पर चीज़ें रख्खी हों ,फेरबदल की तबदीली क्रम भंग की कोई गुंजाइश नं रह जाए .
(६)कुछ ज़रुरत की चीज़ों के खोने और कुछ के हासिल न कर पाने का डर .,जिनकी असरग्रस्त व्यक्ति को ज़रूरत पड़ सकती है ।
(७)अंध विश्वाश ,दकियानूसी चीज़ों की तरफ बे -तरह तवज्जो ,शुभ और अशुभ कुछ चीज़ों को मान समझ लेना ।
कोमन कम्पल्सिव बिहेवियर इन "ओसीडी "इन -क्ल्युड :
(१)तालों ,उपभोक्ता उपकरणों ,स्विचिज़ की बेहद की डबल चेकिंग ,दोहराव ।
(२)बार बार अपने प्रियजनों को जाके देखना वे सही सलामत तो हैं किसी ने उन्हें नुकसान तो नहीं पहुंचा दिया ,आहत तो नहीं करदिया ,आघात तो नहीं पहुंचा दिया ।
(३)किन्हीं चीज़ों को इक ख़ास संख्या तक बारहां गिनना दोहराना ,ठक - ठक करना,कुछ शब्दों को बारहा दोहराना कुछ और बे -हूदा हरकतें करना दोहराना ,ताकि एन्ग्जायती (औत्सुक्य और बे -चैनी ) थोड़ी सी कम हो जाए ।
(४)साफ़ सफाई ,धुलाई में बेहद का समय लगाना ,डस्टिंग करते चले जाना है हर पांच मिनिट बाद पौछा लगाना फर्श को ,बुहारना ,धोना चमकाना .कहीं कोई तिनका न रह जाए .धूल मिटटी न दिख जाए ।
(५)चीज़ों को इक ही क्रम में सजाना ,समरूप रखते जाना ,वैसी ही दिखें रहें चीज़ें ,उतने ही एंगिल पर कोट की ऊपर वाली जेब से साफ़ शफ्फाक रुमाल दिखलाई दे .कम्बल की तह रोज़ इसी अंदाज़ में हो .तकिया सिर्फ ऐसे ही रखा जाए बिस्तर के सिरहाने वैसे नहीं ।
(६)ज़रुरत से ज्यादा भजन कीरतन ,ध्यान पूजा पाठ सुबह से शाम तक ,किसी आस्था से प्रेरित होकर नहीं धार्मिक अनर्थ से कहीं परलोक न बिगड़ जाए ।
(७)कबाड़ ज़मा करते चले जाना ( डब्बा बंद खाद्यों केखाली डिब्बे,पुराने अखबार ,कलेंडर ,खोटेजंग लगे सिक्के यहाँ तक के कटे हुए नाखून भी .गरज ये तमाम कबाड़िया चीज़ें संजोये रखना .
(ज़ारी...)।
अगली किश्त में पढ़ें :ओब्सेसिव कम्पल्सिव डिस -ऑर्डर सिम्टम्स इन चिल्ड्रन .

कोई टिप्पणी नहीं: