आनुवंशिक (जीवन इकाई सम्बन्धी )वजहें हैं भी या नहीं इस कंडीशन की ?
बेशक कुछ ख़ास किस्म के सीज़र (एपिलेप्सी ) कुछ परिवारों में देखे जा सकतें हैं लेकिन सभी सीज़र इस केटेगरी में नहीं आयेंगें ।
यहीं से एक आनुवंशिक सम्बन्ध दिखलाई सा देता ज़रूर है लेकिन एक नहीं दो नहीं तकरीबन ऐसी ५०० जीवन इकाइयां (जींस ,जीवन के सूत्र ,बुनियादें ईंटें जीवन की ऐसी हैं ,ऐसा प्रतीत होता है )जिनका सम्बन्ध कुछ ख़ास किस्म की एपिलेप्सी से सीज़र्स से हो भी सकता है ।
कितने ही रिसर्चर जीन्स को केवल एक आंशिक वजह ही मानते हैं जो संभवतया व्यक्ति को उसके पर्यावरण के प्रति ज्यादा संवेदी ,बना देतें हैं और एन -वाय्रंमेंतल फेक्टर्स फिट्स के लिए एक ट्रिगर बन जातें हैं ।
५० % मामलों में जीवन इकाइयों अन्य खानदानी वजहों का कोई हाथ नहीं होता है .
गैर आनुवंशिक वजहों में मेडिकल डिस -ऑर्डर्स खासकर ब्रेन -अटेक्स (स्ट्रोक्स )और हार्ट अटेक्स का नंबर आता है जो दिमाग को नुकसान पहुंचा सकतें हैं और एपिलेप्सी की वजह भी .
६ ५ साल से ऊपर के जो लोग एपिलेप्सी की चपेट में आतें हैं उनमे से आधे मामलों में एपिलेप्सी की वजह स्ट्रोक बनता है ।
डिमेंशिया भी उम्र दराज़ (ओल्डर एडल्ट्स )में एपिलेप्सी की एक प्रमुख वजह बना हुआ है ।
मष्तिष्क तंतु शोथ (मनिन -जाई -टिस),एच आई वी एड्स ,तथा एन -सी -फेलाई -टिस भी एपिलेप्सी की वजह बन सकतें हैं ।
हेड ट्रौमा तो एक ज्ञात वजह है ही (कार एक्सिदेंट्स वगैरा जिसकी वजह बनते हैं )एपिलेप्सी की .
गर्भस्थ को माँ का कुपोषण ,रोग संक्रमण तथा पूरी ऑक्सीजन न मिल पाना भी रोग की ज़द में ले आता है ,ला सकता है .बच्चों में सेरिब्रल- पाल्सी की वजह यही कारण बनतें हैं .और बच्चों में तकरीबन २०% सीज़र्स की वजह
यही सेरिब्रल पाल्सी तथा अन्य न्युरोलोजिकल अ-सामान्यताएँ बनतीं हैं ।
डेवलप मेंट डिस -ऑर्डर्स में "ऑटिज्म "और "डाउन सिंड्रोम "भी एपिलेप्सी की वजह बन सकतें हैं .
(ज़ारी..)
बुधवार, 27 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें