मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

सीज़र और एपिलेप्सी में फर्क क्या है ?

सीश्जर तो लक्षण है एपिलेप्सी का .सीश्जर तो परिणाम है ब्रेन की एक न्युरोलोजिकल कंडीशन का जिसमे हमारा दिमाग आकस्मिक तौर पर विद्युत् विसर्जन (सदेंन इलेक्त्रिक्स्ल डिस- चार्ज )करने लगता है इससे दिमाग के दूसरे काम ठप पड़ जातें हैंया फिर विच्छिन्न होजातें हैं .
एपिलेप्सी इज दी अंडर -ला -इंग टेंदेंसी ऑफ़ दी ब्रेन टू रिलीज़ इलेक्ट्रिकल एनर्जी देत डिस -रप्ट्स अदर ब्रेन फंक्शन्स .सीश्जर इज दी सिम्तम ऑफ़ डिस अंडर ला -इंग कंडीशन .
केवल एक सीश्जर पड़ने का मतलब यह नहीं है व्यक्ति एपिलेप्सी से ग्रस्त हो गया है .
कार्य कारण सम्बन्ध ज़रूर है :सीश्जर और एपिलेप्सी का ,सीश्जर परिणाम है ,एपिलेप्सी कारण है ।
(ज़ारी..)

कोई टिप्पणी नहीं: