बुधवार, 20 अप्रैल 2011

न्यू -क्राइटेरिया फॉर अल्ज़ाइमर्स में नया क्या है ?

याददाश्त का क्षय होना ज़रूरी नहीं है .याददाश्त के सही सलामत रहते ,बिना असर ग्रस्त हुए भी आपको अल्ज़ाइमर्स डायग्नोज़ हो सकता है यदि -
(१)आपको योजनायें ,प्लान्स बनाने में कोई दिक्कत आरही है ,माहौल में होने वाले बदलावों के अनुरूप खुद को ढालने समायोजित करने में मुश्किल पेश आरही है ,आपसे कोई ऐसी चूक हो रही है जो आपके सामाजिक तकाजों को प्रभावित कर आपकी सामाजिक शिरकत को दूसरो के साथ कनेक्ट होने को ,इन्वोल्व होने को बाधित कर रही है तब आपको अल्ज़ाइमर्स रोग डायग्नोज़ हो सकता है भले आपकी याददाश्त इस दायरे से बाहर रहे ।
दो करोड़ साठ लाख से भी ज्यादा लोग दुनिया भर में अल्ज़ाइमर्स रोग से ग्रस्त हैं ।इस दायरे में आने पर उनकी संख्या इक दम से बढ़ सकती है .
(ज़ारी...).

कोई टिप्पणी नहीं: