गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

व्हाट कौज़िज़ सेरिब्रल पालजी ?कैन इट बी प्रीवेंतिद?

सेरिब्रल पालजी की वजह ब्रेन डेमेज बनता है जो किसी भी असर ग्रस्त बच्चे की पेशियों को नियंत्रित करने की क्षमता को प्रभावित करता है .दिमाग का क्षति ग्रस्त हिस्सा तय करता है बाकी शरीर के किस अंग पर इस नुकसानी का असर पड़ेगा .दिमाग को नुकसानी अनेक वजहों से पहुँच सकती है ।
इनमे कुछ कारण ऐसे होतें हैं जो दिमाग के विकास को पहले ६ महीनों में प्रभावित करतें हैं .इनमे कुछ कारण आनुवंशिक हालातों,जेनेटिक कंडीशंस के अलावा दिमाग को ऑक्सीजन की आपूर्ति में आने वाली समस्या से ताल्लुक रखतें हैं .कुछ वजहें इस विकार की भ्रूण के मष्तिष्क के पूर्ण रूप विकसित होने के बाद पैदा हो सकतीं हैं .ये वजहें गर्भावस्था के आखिरी चरण में भी पैदा हो सकतीं हैं प्रसव के दौरान भी(फीटल डिस्ट्रेस ) तथा शिशुकाल में भी (०-२ ईयर्स ,जीवन के शुरूआती वर्षों में भी ).इनमे बेक्तीरिअल मेनिंन - जाई- टिस,जीवाणु से पैदा होने वाली दिमाग की झिल्ली की सूजन और शोथ /रोग संक्रमण तथा कुछ अन्य रोग संक्रमण ,दिमाग में होने वाला रक्त स्राव ,दिमाग को ऑक्सीजन की ठीक से आपूर्ति न हो पाना ,तथा हेड इन्जरीज़ आदि शामिल हैं ।

समय से पूर्व पैदा शिशु (गर्भावस्था की सामान्य अवधि ४० सप्ताह है ,३६ सप्ताह या और भी पहले पैदा हुए बच्चे समय पूर्व पैदा हुए ,प्रीमीज़ कहातें हैं .)या फिर वे नवजात जिनका बर्थ वेट १५००ग्राम (डेढ़ किलोग्राम )से भी कम रह जाता है उनमे अकसर ऐसी समस्याएं पैदा हो जातीं हैं जो सेरिब्रल पाल्ज़ी की वजह बन सकतीं हैं .
इन्फेक्शन (रोग संक्रमण ),ब्लीडिंग (रक्त स्राव )तथा गर्भावस्था के दौरान रेज्ड टेम्प्रेचर (हाई फीवर )भी इन कारणों में शुमार हो सकतें हैं ।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने ३-१० साला बच्चों में १९९१ में सेरिब्रल पाल्ज़ी की वजहों की पड़ताल के लिए एक अध्ययन करवाया था .इनमे से १० %५ में सेरिब्रल पाल्ज़ी के कारण तभी पैदा हो गए थे जब ये तीस दिन के थे .इन कारणों में मेनिंन -जाई -टिस ,चाइल्ड एब्यूज ,स्ट्रोक (ब्रेन अटेक)तथा कार दुर्घटनाएं प्रमुख रूप से शामिल थीं ।
(ज़ारी...).

कोई टिप्पणी नहीं: