बुधवार, 27 अप्रैल 2011

क्या एपिलेप्सी से बचाव संभव है ?

प्रिवेंशन ?
(१)आम तौर पर इसका कोई भी तरीका किसी को भी नहीं मालूम फिर भी उचित आहार ,पर्याप्त नींद ,नशीली दवाओं से परहेजी ,शराब से परहेजी ,जिन लोगों को एपिलेप्सी है उन्हें फिट्स से बचाए रह सकती है .सीजर्स के ऐसे ही कुछ ट्रिगर्स से बचा जा सकता है ।
(२)जोखिम के काम करते वक्त हेलमेट पहना जाए ,किसी भी विध हेड इंजरी से बचा जाए ,एपिलेप्सी के इस रिस्क फेक्टर को आप टाले रख सकतें हैं .
(३)जिन लोगों के फिट्स दवा लेते रहने पर भी काबू में नहीं है उन्हें गाडी नहीं चलाना चाहिए .अलबत्ता अमरीका के अनेक राज्यों में अपने क़ानून है जो तय करतें हैं एपिलेप्सी के साथ रहते हुए भी कौन लोग ड्राइव कर सकतें हैं और कौन नहीं ।
(४)सीज़र्स यदि अनियंत्रित बने हुए हैं तब व्यक्ति को उन कामों से बचना चाहिए जहां ज्यादा सावधानी की ज़रुरत रहती है और ज़रा सी चूक भी बड़ी दुर्घटना का कारन बन जाती है मसलन ऊंची चढ़ाइयों पर चढ़ना ,अकेले साइकिल चलाना ,तैरना अकेले -अकेले बिना किसी कम्पनी के ।
ऐसे में आपका "मेडिकल आई डी "भी क्या कर लेगा ?
बचाव में ही बचाव है .
(ज़ारी..).

कोई टिप्पणी नहीं: