रविवार, 17 अप्रैल 2011

व्हाट आर दी रिस्क फेक्टर्स फॉर ओब्सेसिव कम्पल्सिव दिस -ऑर्डर ?

कौन कौन से जोखिम हैं इस विकार से जुड़े ?
(१)फेमिली हिस्ट्री :माँ -बाप का या परिवार के अन्य सदस्यों का इस रोग से ग्रस्त होना रोग के खतरे के वजन को आइन्दा आने वाली संतातित्यों के लिए भी बढा सकता है .मौजूदा के लिए भी ।
(२)स्ट्रेसफुल लाइफ इवेंट्स :तनाव और दवाब कारी स्थितियां हरेक के जीवन में होतीं ही हैं सवाल यह है आप उनके प्रति कैसे रिएक्ट करतें हैं प्रतिक्रया /अनुक्रिया करतें हैं ,कैसे रेस्पोंड करतें हैं .
जो लोग या जिन लोगों की प्रवृत्ति उग्र रूप में रिएक्ट करने की होती है उनके लिए इस रोग का जोखिम बढ़ जाता है ।
(३)सब्सटेंस एब्यूज भी इसकी वजह बन सकता है ।
(४)
किसी प्रिय जन का जीवन के प्रभात में ही खो जाना भी .
(ज़ारी...)

कोई टिप्पणी नहीं: