रविवार, 17 अप्रैल 2011

हाव कोमन इस ओसीडी ?

बरसों बरस सालों साल यही समझा जाता रहा इक बिरला रोग है ओब्सेसिव कम्पल्सिव डिस -ऑर्डर .कुछ ताज़ा अध्ययन बतलातें हैं तकरीबन तीस लाख अमरीकी किसी भी वक्त पर ओसीडी से ग्रस्त रहतें हैं .इनकी उम्र १८-५४ साल तक होती है .यह इस आयु वर्ग का तकरीबन २.३ फीसद बैठता है .औरतों और मर्दों को ओसीडी इक समान असर ग्रस्त करता है ।
(ज़ारी...).

कोई टिप्पणी नहीं: