क्या शिजोफ्रेनिया मिजाज़ ,मूढ़ को भी असरग्रस्त कर सकता है ,मूढ़ स्विंग्स (मिजाज़ बदली )की भी वजह बनता है ?
जीहाँ !अवसाद या फिर मूढ़ में जल्दी जड़ी बदलाव ,मूड स्विंग शिजो -फ्रेनिया में भी दिखलाई देता है .अभी ये अभी वो .दिस नाव !देट देन !ऐसे में व्यक्ति को देखने में लगता है यह इक घंटा पहले वाला व्यक्ति कौन था ?अब जो है वह कोई और है मिजाज़ से ।
कई मर्तबा इनके जेस्चर्स अपने आपको केरी करने का ढंग बड़ा बे -ढब (ओड,इन -एप्रो -प्रिएट)लग सकता है इसीलिए लोग इनसे छिटकते देखे जा सकतें हैं .नतीज़न यह अकेले रह जातें हैं ,इक तरह से इनका सोसल आई -सो -लेशन ही हो जाता है ,हो सकता है इन हरकतों ,दिखावे के चलते ,दिखने वाले सतह पर व्यवहार के चलते .,ऐसा होता हो जिसमे इनका कोई दोष नहीं होता ,बीमारी का होता है ।
(ज़ारी...).
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें