शुक्रवार, 15 अप्रैल 2011

कौज़िज़ ऑफ़ शिजोफ्रेनिया ,इज दिस ए ब्रेन डिजीज ?

शिजोफ्रेनिया किन वजहों से हो जाता है यह ठीक ठीक बतलाना भले मुमकिन न हो लेकिन अध्ययनों से ऐसा प्रतीत हुआ है ,इस रोग को हवा देने में आनुवंशिक और पर्यावरणी दोनों ही वजहें हो सकतीं हैं ।
"ए कोम्बिनेसन ऑफ़ जेनेटिक्स एंड एन -वाय -रन -मेंट मे कंट्री -ब्युट टू डेव- लप -मेंट ऑफ़ दी डीज़ीज़ .
कुछ कुदरती तौर पर दिमाग में पाए जाने वाले जैव रसायन खासकर डोपामिन और ग्ल्युतामेट में आई खलल (प्रोब्लम्स ) का भी इस विकार में योगदान हो सकता है ।
न्यूरो -इमेजिंग अध्ययनों से भी शिजोफ्रेनिया से ग्रस्त लोगों के दिमाग और केन्द्रीय स्नायुविक तंत्र (सेन्ट्रल नर्वस सिस्टम )में फर्क दिखलाई दिया है अन्यों के बनिस्पत ।
बेशक इस अंतर का असल महत्त्व क्या है रिसर्चर बतलाने में असमर्थ हैं लेकिन इक बात ज़रूर इस अंतर से पुष्ट होती है :"शिजोफ्रेनिया एक दिमागी विकार है .".
(ज़ारी...).

कोई टिप्पणी नहीं: