ब्रेन स्ट्रक्चर एंड फंक्शनिंग इन बाईपोलर डिस -ऑर्डर :
ब्रेन इमेजिंग टेकनीकों से साइंसदानों ने पता लगाया है ,इस विकार से ग्रस्त व्यक्तियों और सामान्यस्वस्थ व्यक्तियों के मष्तिष्क में खासा फर्क होता है ..एक अध्ययन में एम् आर आई के स्तेमाल के बाद पता चला ,इनके दिमागी विकास का पैट्रन (ढर्रा )उन बालकों से मिलता जुलता था जो "मल्टी -डायमेंशनल -इम-पेयर -मेंट "से ग्रस्त थे .यह एक ऐसा विकार है जिसके लक्षण बाईपोलर डिस -ऑर्डर तथा शिजो -फ्रेनिया के साथ ओवर लैप करतें हैं ,मिलतें हैं कई लक्षण इस रोग के बाईपोलर डिस -ऑर्डर के लक्षणों से .
यानी ब्रेन डेव -लप -मेंट (दिमागी विकास )का एक जैसा पैटर्न कई ऐसे मानसिक रोगों के जोखिम से जुड़ा है जो अन -स्टेबिल मूड से ताल्लुक रखतें हैं .
ऐसे ही अध्ययनों को और बूझ कर बाईपोलर डिस -ऑर्डर से ग्रस्त लोगों के दिमाग की अन्यों से तुलना की जारही है ,दोनों के अंतर से रोग के बारे में कई सुराग मिल सकतें हैं ,आनुवंशिक अध्ययनों से भी इस विकार को समझने में मदद मिलती है .किसी न किसी दिन साइंसदान यह पता लगाही लेंगें कौन सा इलाज़ ज्यादा कारगर रहेगा .बचावी तरीके ढूंढ सकेंगे इस विकार से बचे रहने के लिए ।
(ज़ारी...).
बुधवार, 13 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें