साइंटिस्ट अन -कवर दी फस्ट केस ऑफ़ हार्दिंड आर्ट -रीज इन ए ममी (सी एन एन हेल्थ ,अप्रैल ४ ,२०११ )।
सबको मालूम है की अथीरो -स्क्लेरोसिस -दी हार्डनिंग ऑफ़ आर्ट -रीज (धमनी काठिन्य )की वजह आधुनिक आधुनिक जीवन शैली बन रही है जो आखिरकार हार्ट अटेककी वजह बन जाती है ।
आखिर हम में से एक नहीं कितने ही हैं जिन्हें बैठे बैठे ही काम करना पड़ता है ब्रेक भी लेंगें तो या तो सिगरेट पीने के लिए या फिर जंक फ़ूड खाने के लिए .,वसा से भरपूर बासा भोजन ।
लेकिन अब मिश्र के ममीज़ पर संपन्न ताज़ा अध्ययन से पता चला है प्राचीन मिश्रवासी भी अथीरो स्क्लेरोसिस से ग्रस्त रहें हैं ।
लेकिन इसका मतलब यह न लगाया जाए यह कंडीशन हमारे जींस में रही आई है .आश्चर्य भले ही व्यक्त कर लिया जाए क्योंकि मिश्र वासी न तो धूम्र पान करते थे ,कसरती भी थे .सक्रिय जीवन शैली थी इनकी .
मतलब निकालना है ,इतना ही निकालें हमें और भी सावधानी ,व्यायाम ,स्वस्थ खान पान ,सक्रिय जीवन शैली की ज़रुरत है ताकि हम इस आधुनिक जीवन शैली रोग से बच सकें ।
(ज़ारी...)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें