मंगलवार, 5 अप्रैल 2011

ममी में अथिरो -स्क्लेरोसिस का पहला मामला मिला .

केलिफोर्निया विश्वविद्यालय इर्विने कैम्पस के रिसर्चरों ने अपने एक अध्ययन में ५२ ममीज़ के सी . टी. स्केन्स लिए इनकी अवधि १९८१ ईसा पूर्व से लेकर ए डी ३६४ (उत्तर ईसा ३६४ )तक की थी .इनमे से रिसर्चरों को ४४ में हार्ट टिस्यू और आर्ट -रीज की शिनाख्त करने में कामयाबी मिली ।
तकरीबन परीक्षित ममीज़ में से आधी में धमनियों में केल्शि-फिकेशन मिला यह प्लाक के जमा होने का प्रबल संकेत होता है जो धमनियों को अवरुद्ध कर हार्ट डिजीज का सबब (कारण )बन जाता है .
गत वर्ष भी रिसर्चरों की इसी टीम को एक अध्ययन में १६ ममिज़ में ऐसा ही केल्सि -फिकेशन देखें को मिला था ।
संदर्भित अध्ययन अपने कलेवर में न सिर्फ बड़ा है ,ममिज़ की मौत के वक्त से ,उम्र से भी ताल्लुक रखता है ,ओरिजिनल अध्ययन में नौ में से आठ ममि की उम्र ४५ से ऊपर रही होगी जिनमे अथीरो -स्क्लेरोसिस मिला था .
नवीन अध्ययन में अथिरो -स्क्लेरोसिस से ग्रस्त ६०%ममिज़ ४० से ऊपर रहीं हैं ,लेकिन २० %की मौत चालीस से पहले ही हो गई थी .
बेशक युवा मरीजों में केल्सिफिकेशन एक ही मेजर ब्लड वेसिल में पता चला ,जबकि उम्र दराज़ में यह कई ब्लड वेसिल्स में मौजूद था .कुछेक में ब्रेन के अन्दर भी केल्सि- फिकेशन होने का संकेत मिला ।
इनमे सबसे प्राचीन ममी जिसमे अथिरो -स्क्लेरोसिस मौजूद था ,एक राजकुमारी की थी .(१५८०-१५५० बी सी )।
समझा जाता है इनका नाम "अह्मोसे -मेय्रेट -आनों "था ।
बेशक प्राचीन मिश्र वासी न सिर्फ एक्टिव रहते थे फल और तरकारियों का भी भरपूर सेवन करते थे .समझा जाता है धूम्र -पान भी इनमे प्रचलित नहीं हुआ था ,लीन मीट ही ज्यादा खाते थे ये लोग ,हो सकता है इनमे अथिरो -स्क्लेरोसिस की प्रवृत्ति रही हो ,मे बी दे वर प्री -डिस -पोज्ड टू अथिरो-स्क्लेरोसिस .
हमारे लिए संकेत यही है हम अपना खान -पान दुरुस्त करें दिन -चर्या में कैसे भी व्यायाम को जगह दें,धूम्रपान न करें .वीगन बनें .

3 टिप्‍पणियां:

Dr Varsha Singh ने कहा…

यह नवसंवत्सर आपके जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता प्रदान करे ।

अच्छी जानकारी है....आभार.

Dr Varsha Singh ने कहा…

YOUR Higher Education IN Sagar University....WOW....

PLEASE GIVE DETAILS....

virendra sharma ने कहा…

Tahe dil se shukriyaa ,ab to koi haal chaal bhi poochh le to apnaa saa lage hai .
saagar kee yaadon se taalluk rakhne vaali mere BLOG par kai Gazal hain ,padhiye pleez ,sab kuchh jaaniyegaa gazal kee marfat .
veerubhai .