बुधवार, 6 अप्रैल 2011

व्हाट कौज़िज़ नार्सिसिस्तिक पर्स्नालेती डिस -ऑर्डर ?

व्हाट कौज़िज़ नारसी -सिस -टिक परसेनालिटी डिस -ऑर्डर(एन पी डी ) ?
बच्चे के लालन पालन में लाड प्यार दुलार की ,संरक्षण देने की हदों को पार कर जाना या फिर अपनी आकांक्षाओं ,महत्व -कान्क्षाओं की आपूर्ति अपने बच्चों से करवाना ,अपने एम्बिस्हंस ,आदर्श बच्चों पर थोपना और इसकी आपूर्ति में कोएर्शन की हदों तक चले आना .अब भला आप गधे का घोड़ा कैसे बना सकतें हैं .?
दूसरे छोर पर बच्चों बेहद की प च ये .बेहद की प्रताड़ना ,चाइल्ड एब्यूज इसी का विकृत रूप है .कई मर्तबा माँ -बाप खुद भी इस व्यक्तित्व विकार (एन पी डी ) की चपेट में होतें हैं ऐसे में बच्चे उनके फोकस में होतें ही कहाँ हैं केमरे
के सामने तो वह खुद बने रहतें हैं ,"मी फस्ट एंड आलवेज़ राईट "से बाहर ही कहाँ आपातें हैं ऐसे eमाँ -बाप .कई बार परिवार के दूसरे सदस्यों का व्यवहार भी बच्चे के लिए किसी सदमे से कम नहीं होता .यही त्रौमेतिक एक्स्पीरियेंसिज़ एन.पी .डी . नहीं की ,वजह बन सकतें है जिसके लक्षण किशोरावस्था पार करते करते प्रकट हो सकतें हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: