बुधवार, 6 अप्रैल 2011

हाव इज नार्सिसितिक पर्सेनालेती डिस -ऑर्डर डायग -नोज्ड?

"आत्म -रतिक व्यक्तित्व विकार" का रोग निदान कैसे किया जाता है ?
इसके लिए कोईलेब परीक्षण या जांच सामान्य डायग्नोस्टिक टूल्स की तरह नहीं है क्लिनिकल सिम्टम्स दिखलाई देने पर डॉ .फिजिकल एग्जामिनेशन भी करता है ,पेशेंट की मेडिकल हिस्ट्री भी जुटाता है .अगर पहले से कोई और मेडिकल कंडीशन भी चल रही है उसके बारे में जानकारी जुटाता है .अलबत्ता एक्स रेक्स और ब्लड टेस्ट्स किये जातें हैं ताकि किसी और मेडिकल कंडीशन को रुल आउट किया जा सके ।
किसी फिजिकल इलनेस के न मिलने पर डॉ मरीज़ को मनो -रोग के माहिर ,मनो-विज्ञानी ,किसी ऐसे हेल्थ केयर प्रोफेशनल के पास भेज सकता है जो मनो -रोगों की चिकित्सा /रोग निदान के लिए बा -कायदा प्रशिक्षण लिए होता है .क्लिनिकल कोंसेलर के पास भी .साइको -थिरेपिस्ट के भी .इन माहिरों के पास विशेष एसेसमेंट टूल्स ,इंटर -व्यूज़ होतें हैं ,प्रश्नावली होती है .जिससे इनके व्यक्तित्व सम्बन्धी विकार का पता लगा लिया जाता है .(ज़ारी...).

कोई टिप्पणी नहीं: