सोमवार, 1 नवंबर 2010

आक्रामक हाव -भाव को भांप लेगा यह सीसीटीवी .

ए सीसीटीवी देट 'सेन्सिज़ 'एग्रेसन ':(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,नवम्बर १ ,२०१० )।
एक ब्रितानी कम्पनी ने एक ऐसा सीसीटीवी तैयार कर लिया है जो किसी की भी मुख -मुद्रा हाव -भाव को भांप कर यह पता लगा लेगा कि वह व्यक्ति हमला करने के मूढ़ में है ,आक्रामक मुद्रा में है या सहायता कि गुहार लगाना चाहता है .उसी के अनुरूप वह सुरक्षा -गार्ड्स को खबरदार कर देगा ,सन्देश प्रसारित कर .इसके लिए सोफ्ट -वेयरतैयार किया है केम्ब्रिज की एक फर्म ऑडियो -एना -लितिक्स ने .यह आवाज़ के उतार चढ़ाव ,स्वर , इन्तोनेशन ऑफ़ नोइज़िज़ का जायजा लेकर खतरे को भांप लेगा .बस थ्रेट -परसेप्शन या फिर मदद की गुहार इस सीसीटीवी टेक्नोलोजी की नजर से बच नहीं सकेगी .

कोई टिप्पणी नहीं: