गुरुवार, 25 नवंबर 2010

संतरे का ज्यूस अच्छा है आपके दिल की सेहत के लिए ...

ओरेंज ज्युज़ इज गुड फॉर योर हार्ट सेज स्टडी (डी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर २५ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
एक नए अध्ययन ने ऐसा दवा किया है संतरे के ज्यूस का रोजाना दो ग्लास सेवन दिल के रोगों के जोखिम को कम करता है रक्त चाप को घटाता है ।
फ्रांस के औवेर्गने विश्वविद्यालय के रिसर्चरों ने अपने एक अध्ययन में पता लगाया है ,प्रोढा -वस्था (मिडिल एज़िद)वे मर्द जिन्होंने रोजाना एक माह तक तकरीबन आधा लीटर संतरे का ज्यूस लिया (तकरीबन दो ग्लास ज्यूस डेली )उनकी ब्लड प्रेशर रीडिंग्स कम रहीं .(ऊपरी और नीचे का पाठ ,सिस्टोलिक एंड डाय- सिस्टोलिक रीडिंग्स दोनों )।
पूर्व के अध्ययनों से भी यही संकेत मिला था ,संतरे का ज्यूस दिल की सेहत के लिए अच्छा हो सकता है .लेकिन क्यों ?
इस क्यों का खुलासा फ्रांस के अन्वेषकों ने किया है ,रिसर्च्दानों के मुताबिक़ संतरे के ज्यूस में पादपों में पाया जाने वाला एक कुदरती रसायन है "हेस्पेरिदीन"जो संतरे के फल को एक बचावी चिकित्सा बना देता है .प्रो -टेक्तिव पावर्स थमा देता है .

कोई टिप्पणी नहीं: