साउंड टू स्पीड अप वुंड हीलिंग :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर २४ ,२०१० )।
अब लाइलाज पड़ते जख्मों यथा लेग अल्सर्स की भरपाई के लिए एक ऐसी" अल्ट्रा साउंड डिवाइस" का स्तेमाल किया जा सकेगा जो जख्म पर साउंड वेव्ज़ डालती है .पता चला है हाई -इंटेंसिटी अल्ट्रा -साउंड (तीव्र अल्ट्रा साउंड ,मोर वेव्स ओंन टू यूनिट एरिया ईच सेकिंड ) जख्म की सफाई करके डेब्रीज़(डेड पोर्शन ऑफ़ सेल्स ) को अलग कर देता है .नतीज़तन जख्म तेज़ी से भरने लगता है ।
अल्ट्रा -साउंड क्या है ?
२० किलो -हर्ट्ज़ से ऊपर आवृत्ति की ध्वनी तरंगे जो हमारे कर्ण (कान )की श्रव्य सीमा से ऊपर होतीं हैं (इन -आडिबिल बनी रहतीं हैं मानवीय श्रवण के लिए )अल्ट्रा -साउंड वेव्स (अति -स्वर -तरंगें )कहलाती हैं ।
२-२० मेगा -हर्ट्ज़ फ्रीक्युवेंसीज़ की तरंगे हमारे शरीर के भीतरी अंगों की पड़ताल (इमेज़िज़ )के लिए स्तेमाल में ली जा सकतीं हैं .यह लक्षित आंगिक संरचनाओं से टकरा कर लौट आतीं हैं आपस अन्वेषी यंत्र तक ।
एक्स -रेज़ की तुलना में इन्हें अपेक्षाकृत निरापद समझा जाता है .एक्स -रेज़ काज़िज़ आयो -नाइ -जेशन (फोरमेशन ऑफ़ आयंस ).रोग निदान के लिए एक ख़ास ऊर्जा स्तर पर इनका स्तेमाल किया जाता है ।
दी वाइब्रेटिंग इफेक्ट ऑफ़ अल्ट्रा -साउंड कैन आल्सो बी यूज्ड टू ब्रेक अप स्टोंस इन दी बॉडी (लीथो -ट्रिप -सी ) ,एंड इन दी ट्रीटमेंट ऑफ़ र्हयूमटिक(रयुमेतिक ) कंडीशंस एंड केटेरेक्ट(फेको -एमल्सीफिकेशन).अल्ट्रा -साउंड इन्स्त्रुएमेन्त्स आर यूज्ड इन देन्तिस्ट्री टू रिमूव केलक्युलस फ्रॉम दी सर्फेसिज़ ऑफ़ टीथ एंड टू रिमूव डेब्रीज़ फ्रॉम दी रूट केनाल ऑफ़ टीथ इन "रूट केनाल ट्रीटमेंट ".हाई -इंटेंसिटी फोकस्ड अल्ट्रा -साउंड आर यूज्ड टू देस्त्रॉय टिश्यु सच एज ट्यूमर्स .
बुधवार, 24 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें