सोमवार, 22 नवंबर 2010

तन्मय होकर प्रेम प्रदर्शित कर सकता है यह रोबोट .....

नाव ,ए रोबोट देट "फाल्स इन लव "विद ओनर (डी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर ,२२,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
लाखों लाख उन लोगों की तन्हाई को बांटने वाला अब एक ऐसा यंत्र -मानव साइंसदानों ने तैयार कर लिया है जो आपको तन्मय होकर प्यार कर सकता है .आपके गले में बाहें दाल सकता है .आपका आलिंगन कर सकता है .यह सारा कमाल उन ख़ास सेन्सर्स (संवेदकों ) का है जो मानवीय स्पर्श के प्रति संवेदन -शील है .पता चल जाता है कब यह बेहद खुश है और कब ग़मगीन बना हुआ है ।
बलोब -लाइक इस रोबोट का डिजाइन जर्मन माहिरों ने गढा है .हो सकता है यह एक दिन आपके बॉय फ्रेंड /गर्ल फ्रेंड को वेस्टि -जीयल ओर्गेंन की तरह सिद्ध करदे .

कोई टिप्पणी नहीं: