सोमवार, 29 नवंबर 2010

बंद आर्ट -रीज को खोलने के लिए अब लेज़र ब्लास्ट .........

ब्रितानी साइंसदानों ने एक ऐसा उच्च शक्ति -लेज़र पुंज तैयार कर लिया है (एक्सीमर लेजर )जिसे एक केथीतर जैसी ट्यूब से ही सम्बद्ध किया जा सकता है .एक्सिमर लेज़र पुंज ऊतकों को अदृशय सूक्ष्म कणों में खंडित कर देता है .बेशक इन्हें किसी उच्च शक्ति माइक्रो -स्कोप से देखा जा सकता है ।
लन्दन के यूनिवर्सिटी कोलिज अस्पताल में इसकी कामयाब आज़माइश बंद धमनियों को चंद मिनिटों में ही खोल कर की जा चुकी है ।
जुलाई माह में दो मरीजों को यह इलाज़ मुहैया करवाया गया .अगले दिन ही इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दीगई .कम समय में सम्पान होने वाली इस सर्जरी से इन्हें स्वास्थ्य लाभ भी जल्दी ही मिला है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-नाव ए लेज़र ब्लास्ट टू क्लीयर क्लोग्ड आर्ट -रीज (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर २९ ,२०१० ,पृष्ठ १९ ).

कोई टिप्पणी नहीं: