सोमवार, 29 नवंबर 2010

अल्ज़ाइमर्स के इलाज़ में सहायक हो सकती है 'जीन थिरेपी '?

अमरीकी शोध कर्ताओं के अनुसार एक ऐसी जीन थिरेपी जो चूहों में याददाश्त सम्बन्धी दिक्कतें दूर कर सकती है मनुष्यों पर भी कारगर हो सकती है ।
पता चला है माइस (चूहों ) और अल्ज़ाइमर्स से ग्रस्त मनुष्यों दोनों के हीदिमाग में एक एंजाइम ईपीएच बी २ का स्तर कम रहता है . यदि मष्तिष्क में इस किण्वक का स्तर जीन थिरेपी के द्वारा बढ़ा दिया जाए तो अल्ज़ाइमर्स से छुटकारा दोनों को ही मिल सकता है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-जीन थिरेपी मे हेल्प क्युओर अल्ज़ाइमर्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर २९ ,२०१० ).

कोई टिप्पणी नहीं: