गुरुवार, 25 नवंबर 2010

अब तक का सबसे चमकदार स्टार -बर्स्ट प्रेक्षण में आया ...

ब्राइटेस्ट एवर स्टार -बर्स्ट स्पोटिद :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर २५ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
खगोल विज्ञान के माहिरों ने अब तक का सबसे ज्यादा चमक लिए एक स्टार -बर्स्ट देखा है (प्रेक्षण में लिया है जिस से बेशुमार अवरक्त प्रकाश निकल रहा है .एक सम्पूर्ण नीहारिका से निसृतअवरक्त - प्रकाश(इन्फ्रा -रेड लाईट )को यह फीका कर रहा है । ).
समझा जाता है दो स्पायरल -गेलेक्सीज़ में भिडंत का नतीज़ा है यह तारकीय -स्फुटन जिन्हें फिलवक्त धूल ने आच्छादित किया हुआ है .इसीलिए अन्य वेवलेंग्थ में भी इनके सितारों को देख पाना मुमकिन नहीं हो रहा है ।
यह अब तक की गांगेय विस्फोट (गेलेक्तिक एक्स्प्लोज़न ) से भी दस गुना ज्यादा चमक लिए हुए है ।
"अन्तेंनाए गेलेक्सी "में हुआ था यह "ऑफ़ न्यूक्लीयर स्टार -बर्स्ट "जिसके कोमल प्रकाश की चमक आज भी बाकी है .

कोई टिप्पणी नहीं: