हार्ट अटेक रिस्क ?ब्लड टेस्ट टू टेल (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर १७ ,२०१० )।
अमरीकी रिसर्चदानों ने एक ऐसा ब्लड टेस्ट ईजाद (विकसित )कर लिया है जो ऊपर से स्वस्थ दिखलाई देने वाले उम्र -दराज़ लोगों के हार्ट फेलियोर की चपेट में आने के खतरे की इत्तला दे सकता है .हार्ट फेलियोर के खतरे का वजन समय रहते बतला सकता है ।
इस परीक्षण के तहत "ट्रोपो -निन टी "का स्तर खून में पता लगाया जाता है .यह एक एक ऐसा मार्कर है जो बायलोजिकल प्रोसिस ऑफ़ सेल डेथ का द्योतक है .उस जैविक प्रक्रिया के बारे में खबर देता है जो कोशा की मृत्यु की वजह बन जाती है .हार्ट -फेलियोर की वजह यही प्रक्रिया" कोशिका मृत्यु" की ,बनती है .
बुधवार, 17 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें