"मेन विद लोंगर रिंग फिंगर्स रिचर "(डी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,नवम्बर १२ ,२०१० )।
आदमी की अमीरी उसकी ऊंगलियों की माप में छिपी रहती है ,पर्स में नहीं .कनाडा के कोंकोर्दिया विश्वविद्यालय के साइंसदानों ने अपने एक अध्ययन में बतलाया है ,जिन मर्दों की रिंग फिंगर की लम्बाई शेष ऊंगलियों ,खासकर तर्जनी (फ़ोर -फिंगर )के बरक्स ज्यादा होती है वह "गो गेटर "किस्म के मर्द होतें हैं जो किसी भी व्यापारिक और प्रेम सम्बन्ध को भी हाथ से जाने नहीं देते .उनके शब्द कोष में न के लिए कोई स्थान नहीं है .भारी संपत्ति अर्जित कर लेतें हैं ये शख्स।
"वर्क हार्ड ,प्ले हार्ड 'इनका मूल मन्त्र है ।खूब कमाओ खूब खर्चो .
लेकिन औरतें उन मर्दों में ज्यादा भरोसा जतला saktin हैं जिनकी तर्जनी (इंडेक्स फिंगर /फोर्फिंगर )की खासी लम्बी होती है .ऐसे मर्द आपके भरोसे लाल ता -उम्र बने रह्सकते हैं ,रिस्क लेना इनके व्यक्तित्व का हिस्सा नहीं बन पाता है .
रविवार, 14 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें