अमरीकी साइंस -दानों की माने तो जल्दी ही फ्ल्यू का एक ऐसा टीका तैयार कर लिया जाएगा जो आजीवन फ्ल्यू की तमाम तरह की स्ट्रेंस से हिफाज़त करेगा .चाहे फिर वह वायरस की सीजनल विंटर फ्ल्यू स्ट्रेन हो या फिर पेंडेमिक(विश्वमारी बनने की सामर्थ्य रखने वाली )स्ट्रेन ।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेरी -लैंड की एक माहिरों की पूरी टीम इसपे काम कर रही है .इसे "होली ग्रेल"ऑफ़ फ्लू -रिसर्च कहा जा रहा है .(मच सौट आफ्टर वेक्सीन इन दी फील्ड ऑफ़ मेडिसन कहा जाता रहा है इसे .).हर कोई चाहता है एक मुठ्ठी आसमान ।
प्रस्तावित जादुई दवा डी एन ए का स्तेमाल करती है .यह हमारे शरीर के रोगों से लड़ने वाले तंत्र को भुलावे छलावे में रखते हुए प्रोटीन बेस के खिलाफ एंटी -बॉडीज तैयार करवाएगी न की दी "लोलीपोप स्टिक ".बस एक या दो टीके इस वेक्सीन के ता -उम्र जीवन भर की सुरक्षा प्रदान कर सकेंगे ,किस्म -किस्म के फ्लू वायरस से ।
इन फेक्ट दी न्यू ड्रग युज़िज़ डी एन ए टू ट्रिक दी बॉडीज इम्यून -सिस्टम इनटू प्रो -ड्युसिंग एंटी -बॉडीज अगेंस्ट दी प्रोटीन्स बेस इन -स्टेड -दी "लोलीपोप स्टिक"।
अन -लाइक दी हेड ,दी स्टिक चेंज़िज़ लिटिल फ्रॉम स्ट्रेन टू स्ट्रेन ,मीनिंग वन वेक्सीन शुड प्रोटेक्ट अगेंस्ट मल्टी -पल स्ट्रेंस ऑफ़ दी वायरस ।
गैरी नाबेल ने (संस्थान के डायरेक्टर हैं आप) ने इसके विकास के लिए कौन सी रन -नीति अपनाई है ?
Gary Nabel ,the institute ,s director of vaccine resarch used the DNA from the protin to trick animals ,immune system into producing antibodies that seek out and destroy the bug .The team then gave a" booster shot " ऑफ़ ए हार्मलेस फ्लू ऑर कोल्ड वायरस टू रेचेट अप इम्यून रेस्पोंस .दिस प्राइमरएप्रोच किल्ड ऑफ़ ए फ्लू वायरस फ्रॉम २००७ एंड वन फ्रॉम १९३४ ,देस्पाईट दी डी एन ए कमिंग फ्रॉम ए स्ट्रेन सर्क्युलेतिद इन १९९९ ।
इंतज़ार कीजिये बस थोड़ा सा इस राम -बाण फ्लू औषधि (टीके )का .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें