सोमवार, 8 नवंबर 2010

ट्रौमा एट बर्थ बूस्ट्स एग्रेसन ...

ट्रौमा एट बर्थ बूस्ट्स एग्रेसन (हिंदुस्तान टेम्स ,नवम्बर ७ ,२०१० )।
चीनी साइंसदानों के मुताबिक़ जो बच्चे मुश्किल प्रसव(डिफिकल्ट ) का सामना करतें हैं ,फोरसेप्स या फिर वेक्यूम -एक्स्त्रेक्सन के सहारे पैदा होतें हैं उनमे आगे चलकर उग्र स्वभाव दिखलाई देने की सम्भावना ज्यादा रहती है बरक्स सीजेरियन सेक्सन से पैदा बच्चों के ।
बच्चों का अलग थलग पड़े रहना,अपने में ही गुमसुम रहना ,किसी के साथ घुलने मिलने से परहेज़ रखना ,औत्सुक्य ,अवसाद और एन्ग्ज़य्ती से भरे रहना ,बाल अपराध की और प्रवृत्त होना (देलिन्क्वेंट बिहेवियर ) डिफिकल्ट बर्थ की ही सौगातें हैं ।
दरअसल डिफिकल्ट बर्थ होने पर प्रसव के समय शरीर तंत्र स्ट्रेस हार्मोन'कोर्टिसोल 'बनाने लगता है ।
अध्ययन के मुताबिक़ जो बच्चे सलेक्टिव सीजेरियन सेक्सन से पैदा हुए उनमे कोर्टिसोल का स्तर न्यूनतम पाया गया है .दूसरे नंबर पर वह बच्चे आतें हैं (कोर्टिसोल के कमतर स्तर पर )जो सामान्य प्रसव (नोर्मल बर्थ ,नोर्मल डिलीवरी )से पैदा हुए हैं .डिफिकल्ट बर्थ से रू -ब-rऊ बच्चों में कोर्टिसोल स्तर उच्चतर पाया गया .

कोई टिप्पणी नहीं: