विश्व्यापी तापन की चपेट में पृथ्वी की सतह के अलावा पृथ्वी के वायुमंडल की निम्न -तम परत (यह निचली परत पृथ्वी की सतह के ऊपर ६-१० किलोमीटर तक मौजूद है ,इसे ट्रोपो -स्फीयर या विक्षोभ मंडल कहा जाता है .)भी आ रही है .यह इत्तला अब तक के अनुमानों और आशंकाओं के ही अनुरूप है जिसकी पुष्टि अमरीकी तथा ब्रितानी मौसम -विज्ञान के माहिरों ने की है ।
साइंसदानों ने गत चार दशकों के विक्षोभ मंडल तापमानों का पूरा जायजा लेने के बाद पता लगाया है ,विक्षोभ मंडल गरमा रहा है .आपको बतला दें आंधी तूफ़ान ,झंझा ,क्लाउड बर्स्ट,गर्जन मेघ टोर्नेडो ,हुरिकेंस ,आदि सभी वायु मंडलीय घटनाएं विक्षोभ मंडल में ही घटित होती हैं .इस सबके लिए पृथ्वी के नजदीक बढती ग्रीन हाउस गैसों का जमावड़ा ही जिम्मेवार है .
बुधवार, 17 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें