मंगलवार, 23 नवंबर 2010

किशोरपन के अंधत्व से मुक्ति के लिए स्टेम सेल्स ?

एम्ब्रियोनिक स्टेम सेल्स टू ट्रीट ब्लाइंड -नेस?(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर २३ ,२०१० ,पृष्ठ १७ )।
अंधत्व के समाधान के लिए एक ब्रितानी कम्पनी स्टेम सेल्स की आज़माइश करने जा रही है .यह इस प्रकार की सिर्फ दूसरी ही नैदानिक
आज़माइश होगी .इस क्लिनिकल ट्रायल के तहत मानवीय -भ्रूण -कोशिकाओं (ह्यूमेन एम्ब्रियोनिक स्टेम सेल्स )से रेटिनल कोशायें प्राप्त करने के बाद १२ बालिगों पर आजमाई जायेंगी .ये किशोरावस्था से ही "जुवेनाइल विज़न लोस "से ग्रस्त रहे आये हैं .ट्रायल का मकसद इसी प्रकार के बीनाई -ह्रास (विज़न लोस )के खिलाफ कलम -कोशिकाओं को परखना है .

कोई टिप्पणी नहीं: