योरोपीय रिसर्चदानोंकी एक टीम ने इस बात की पुष्टि की है ,छरहरी काया बनाए रखने ,वजन को काबू में रखने के लिए खुराक में प्रोटीन ज्यादा परिष्कृत कार्बो -हाई -ड्रेट्स कमतर रहने चाहिए ।
एक लो केलोरी डाईट पर रहने वाले उन औरत -मर्दों को जिन्होंने अपना वजन ८%कम कर लिया था अगले ६ माह के लिए एक मेंटेनेंस डाईट पर रखा गया .यह कायम रह सकने लायक खुराक प्रोटीन बहुल लेकिन परिष्कृत कार्बो -हाई -ड्रेट्स नामभर के लिएही लिए हुए थी .ये तमाम लोग न तो अध्ययन से खिसके न ही इस दरमियान इनके वजन में इजाफा होने की संभावना ही पैदा हुई ।
प्रति -भागियों के अलग -अलग समूह बनाए गए जिन्हें प्रोटीन की अलग -अलग मात्रा ,किसी को कम किसी को ज्यादा ,थोड़ा फैट(चिकनाई )तथा परिष्कृत शक्कर युक्त पदार्थों की अलग अलग मात्रा मुहैया करवाई गई ।
प्रोटीन बहुल तथा कमतर परिष्कृत शक्कर युक्त खाद्यों का सेवन करने वाला समूह छरहरा बना रहा .अध्ययन में आखिर तक शरीक रहा .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें