गत सप्ताहकी शुरुआत कुछ अन -हेल्दी फूड्स के संग नौनिहालों को दिए जाने वाले उपहारों पर प्रतिबन्ध के साथ हुई .कुछ लिख्खाड़ों ने इसे हेल्थ नाजियों का एलान बतलाया .प्रजा -तंत्र में सबको बराबर की आज़ादी है अपना मत व्यक्त करने की ,उसी के तहत हम भी कुछ कह रहें हैं ।
बर्गर्स ,फ्राईज़ ,कोक के संग छोटी छोटी कारों ,परीकथाओं केमानव भक्षी दानव "ओग्रेस '"का तोहफा मुफ्त दे कर अबोध नौनिहालों को जंक फ़ूड खाने को उकसाने वाली परिपाटी पर संफ्रान्सिसको में प्रतिबंधित कर दिया गया है .एक दिसंबर २०११ से यह प्रतिबन्ध लागू हो जाएगा ।
मिशिगन राज्य ने एल्कोहल युक्त केफीन से भरपूर कथित एनर्जी ड्रिंक्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया है .युवा भीड़ में बेहद लोकप्रिय रहा है यह एनर्जी ड्रिंक्स जिसमे लाईट बीयर से ३-४ गुना ज्यादा एल्कोहल रहा है .५५ ब्रांडों को इस क़ानून की जद में लिया गया है .इसमें बेस्ट सेलिंग फॉर लोको भी शामिल है जो "ब्लेक आउट इन ए कैन "के नाम से युवाओं में एक क्रेज़ रहा है .इसी में एल्कोहल की मात्रा १२%तक रही है ।
प्रतिबन्ध भी नाहक नहीं रहा है .तीन युवाओं को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था जो एक दमसे टल्ली हो गए थे कथित एनर्जी ड्रिंक कीसेवन कर चुके थे .
इन प्रतिबंधों में एक ऐसा प्रतिबन्ध भी शामिल है जिसका दुनिया भर के मानाव संसाधन विभागों ने स्वागत किया है .ब्रेक्लैंड कोंसिल ,नोरफोल्क कैम्पस (युनाईतिद किंडम )
ने स्मोकिंग ब्रेक लेने वालोंकी तनखा काटने का फैसला किया है .
बाकायदा धूम्रपान मेंजाया होने वाले समय का हिसाब रखा जाएगा .
आखिर अपने शौक की पूर्ती के लिए कोई आसपास के लोगों के फेफड़ों का स्तेमाल क्यों करे .अपने साथ -साथ दूसरों की सेहत का बेड़ागर्क करने की इजाज़त किसी को भी नहींदी जा सकती .हम इस प्रतिबन्ध का मुक्त कंठ से स्वागत करते हैं .तेलीविज्नी विज्ञापन बच्चों का बड़े पैमाने पर बेड़ा गर्क कर रहें हैं .उन्ही का कहामाना जाता है ब्रांड्स के मामले में ,ज्यादातर विज्ञापन उन्हीं को लक्षित होतें हैं ।
अमरीकन दाईतेतिक सोसायटी के अनुसार विज्ञापित खाद्यों में अकसर बेतहाशा सुगर्स और फेट्स का डेरा होता है .इनमे शक्कर निर्धारित स्वीकृत मानदंड से तीन गुना तथा वसा ढाई गुना ज्यादा रहती है .
बुधवार, 10 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें