डाय -बिटीज़ ड्रग फॉर कैंसर (हिंदुस्तान टाइम्स ,नवम्बर ७ ,२०१० )।
डाय -बिटीज़ के इलाज़ में प्रयुक्त ओरल -एंटी -डाय -बेटिक ड्रग 'मेट -फोर्मिन 'लंग कैंसर के इलाज़ ,लंग कैंसर की बढ़वार को थामने के अलावा इस से बचाव में भी कारगर हो सकती है ।
क्लीव लैंड क्लिनिक ओहायो के रिसर्चरों के मुताबिक़ जो लोग डाय -बिटीज़ के प्रबंधन के लिए मेट -फोर्मिन दवा ले रहें हैं उनमे लंग कैंसर के पनपने की संभावना कमतर हो जाती है ।
कैंसर की रोकथाम में 'मेट -फोर्मिन' नै दवा थिअज़ोलिदिनेदिओनेस या ग्लिताज़ोनेस से ज्यादा असरदार पाई गई है ।
१२ लाख लोग दुनिया भर में लंग- कैंसर से मर जातें हैं .नंबर वन कैंसर बना हुआ है दुनिया भर में फेफड़ा कैंसर .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें