फस्ट स्ट्रोक स्टेम सेल ट्रायल स्टार्ट्सदी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई नवम्बर १७ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
ब्रितानी बायो -टेक कम्पनी "रिन्यूरोंन "के साथ काम करते हुए स्कोट -लैंड के चिकित्सकों ने एक पायो -नीयर क्लिनिकल ट्रायल (अपने किस्म के पहले नैदानिक परीक्षण )में आज़माइश के तौर पर पहले ब्रेन स्ट्रोक के मरीज़ का इलाज़ किया है ।
इस से इस से इस बात का जायजा लिया जा सकेगा क्या सेरिब्रल वैस्क्युलर एक्सीडेंट (ब्रेन अटेक )से शारीरिक रूप से अशक्त या थोड़ा विकलांग (अपंग )हुए लोगों को फायदा पहुँच सकता है ।
बिला -शक दुनिया भर में न्यूरल स्टेम सेल थिरेपी की आज़माइश का यह अग्रणी मामला है .बहर -सूरत ग्लासगो विश्विद्यालय के "न्यूरो -साइंस और मनो -विज्ञान विभाग,संस्थान "के तत्वावधान में एक मरीज़ का न्यूरो -स्टेम सेल थिरेपी( शल्य, सर्जरी )की जा चुकी है .नतीजों के प्रति कीथ मुइर आशान्वित रहें हैं .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें