सेव दी अर्थ व्हाइल प्लेइंग ए वीडियो -गेम .कंप्यूटर गेम्स हू लाइक ए चेलेंज कैन नाव टेक ऑन वन ऑफ़ दी ट्फेस्ट एराउंड :सेविंग दी एंटायर प्लेनेट ,दिस टाइम फ्रॉम क्लाइमेट चेंज (मुंबई मिरर ,नवम्बर १७ ,२०१० ,पृष्ठ २० )।
'फेट ऑफ़ दी वर्ल्ड 'है इस रणनीतिक गेम का,नाम .एक सामाजिक अंश्चेतना के तहत इस खेल में हर खिलाड़ी बढती हुई आबादी की ज़रूरीयात को पूरा करते कराते हुए भी भूमंडलीय जलवायु और संशाधनों को बचाने का प्रयास करता है रणनीतिक चालें चलकर .सबको बिजली पानी और आवास भी और दो जून का खाना मुहैया करवाते हुए जलवायु परिवर्तन की मार से पृथ्वी को बचाए रखना इस वीडियो -गेम का अंतिम लक्ष्य है ।
अब यह आपके हाथ में है आप पृथ्वी के संशाधनों को बनाए रखकर बढती आबादी का पेटआइन्दा आने वाले २०० सालों तक भरें,भरते रहें या पृथ्वी को विनाश की और ले जाएँ .सब कुछ की चाबी आपके हाथ में है ।
आप जानतें हैं आपको 'फिक्शनल ग्लोबल एन्वायरन्मेंट ओर्गेनाज़ेशन' का मुखिया बना दिया गया है.आप एमेजन के वर्षा -जंगलात पर पेड़ों(वृक्षों ) के कटान पर रोक लगा सकतें हैं पूरे योरोप भर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बिजली से चलाने का आदेश ज़ारी कर सकतें हैं ,पूरे एशिया भर में एक परिवार एक बच्चा नियम लाद सकतें हैं ।
लेकिन ऐसा करने के अपने जोखिम और खामियाजे भी भुगतने पड़ सकतें हैं ,घटती आबादी संशाधनों को तो बचा लेगी लेकिन वर्क फ़ोर्स की तंगी के चलते आमजन को ८० साल की उम्र तक काम करना पड़ेगा .ऐसे में 'फिक्शनल ग्लोबल ओर्गेनाइज़ेशन के खिलाफ जनमत का विरोध खड़ा होगा .जिसका खामियाजा भी आपको भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा ।
बोर्नियो और सुमात्रा में रहने वाला ओरंग उटान (लम्बी बाहों और कुछ -कुछ लाल बालों वाला एक प्रकार का बड़ा बंदर )तो इस सीनारियो में बचा लिया जाएगा .विश्व -व्यापी तापमान भी एक डिग्री कम हो जायेंगे .लेकिन ज़रासी चूक भर योरॉप को विनाशकारी बाढ़ों (जलप्लावन )की ओर ले जायेगी .अफ्रिका युद्ध से घिर जाएगा ।
यदि खिलाड़ी अपनी चालों से दुनिया को नष्ट करने का फैसला कर लेतें हैं तब भी उनकी जलवायु परिवर्तन से पैदा विनाश के बारे में जानकारी ओर जागरूकता दोनों बढेंगी ।
पूरा गेम वैज्ञानिक ,आर्थिक तथा जन -संख्या सम्बन्धी आंकड़ों पर आधारित है इसके लिए नासा ,संयुक्त राष्ट्र औरऑक्सफोर्ड विश्विद्यालय से आंकड़े जुटाए गए हैं .जलवायु परिवर्तन से जुड़े माहिरों की पूरी सलाह गेम को विकसित करने में ली गई है ।
गेम बेहद जन शिक्षण का ज़रिया बनेगा .लोग यह जान समझ सकेंगे हम निकट भविष्य में कौन से फैसलों का सामना करेंगे .पर्यावरण के माहिरों तथा विकासात्मक समूहों (डिव -लप -मेंटल ग्रुप्स )ने भी गेम का स्वागत किया है .इनका पूरा संग साथ भी इसे विकसित करने में माहिरों को मिला है .जो हो खेल खेल में जलवायु -परिवर्तन और उस से होने वाले संभावित विनाश की जानकारी गेम खेलने वालों को बिना इस विषय में पोथी पत्रा पढ़े हुए ही मिल जायेगी .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें