हय्बुसा जापानी अन्तरिक्ष यान जून में पृथ्वी पर सकुशल लौट आया है .बकौल जापानी अन्तरिक्ष संस्था "जाक्सा "यान अपने साथ लघु -ग्रह (एस्टेरोइड )इतोकावा की धूल लेकर लौटा है .एजेंसी ने यह नतीजे साम्पिल्स के गहन विश्लेसन के बाद निकाले हैं .इससे सौर मंडल की बनावट और बुनावट ,कैसे बना सौर मंडल इस पर नै रौशनी पड़ सकती है .अब तक यह चौथा मौक़ा है जब अन्तरिक्ष से जुटाए गये साम्पिल्स पृथ्वी पर लाये गये हैं ।
सबसे पहले चन्द्र सतह से अपोलो अभियानों ने मिटटी उठाई थी ."स्टारडस्ट "ने कोमेट मेटीरियल जुटाया था ,"जिनेसिस मिसन" के तहत सोलर मैटर पृथ्वी पर लाया गया था ।
दी स्पेस क्राफ्ट "हयाबुसा "ज कैप्स्यूल लेन्दिद सक्सेसफुली इन दी ऑस्ट्रेलियन आउट -बेक इन जून आफ्टर ए ७ईयर ,४ बिलियन माइल जर्नी .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें