सोमवार, 29 नवंबर 2010

कार्बो -हाई -ड्रेट्स रिच "मोजार्ट बनानाज़ "

मोजार्ट संगीत न सिर्फ मन बहलाव का ही अनेकों के लिए साधन रहा है इसने कितने ही संगीत प्रेमियों को अपनी लोकलुभावन सुर ताल से मंत्रमुग्ध भी किया है ।
अब बड़े वाद्य -वृन्द के लिए रची गई इसकी लम्बी संगीत रचना (सिम्फनी ) को कुछ साइंसदानों ने फलों की मिठासबढाने के लिए आजमाया है ।
जापानी फल -निगम "तोयोका छुओ सिका "ने जुलाई में पहली मर्तबा "मोजार्ट्स बनानाज़ "को सुपर -बाज़ारों " में उतारा है ।
इन्हें स्ट्रिंग क्वाट्रेट १७ तथा पियानो कन्सर्तो ५ इन "डी मेजर "से एक हफ्ते तक एक्सपोज़ किया गया .असर ग्रस्त किया इस स्वर लहरी ने ,फलतयकेलों की मिठास बढ़ गई .यहीं हैं "मोजार्ट बनानाज़ ".

कोई टिप्पणी नहीं: