मोंटे -ज़ुमाज़ रिवेंज क्या है ?
मोंटे -जुमा केन्द्रीय मेक्सिको का अजतेक सम्राट था जिसका प्रभुत्व १४ वीं तथा १५ वीं शती में केन्द्रीय मेक्सिको पर कायम रहा ।
अजतेक इज ए मेंबर ऑफ़ ए नेटिव मिडिल अमेरिकन पीपुल हूज एम्पायर दोमिनेतिद सेन्ट्रल मेक्सिको ड्यूरिंग दी फोर्तींथ एंड फीफ -तींथ सेंच्युरीज़ .दी लेंग्वेज वाज़ "नहाती " ऑर एज्टेकन.इन्हीं के(मोंटे -जुमा ) शासन के दौरान स्पेन के एजटेक साम्राज्य का भू -क्षेत्र जीत लिया गया था ।
इस इतिहासिक जीत के बाद से ही जो इस दौर की एक एहम घटना थी इस इलाके जिसमे मेक्सिको के अलावा कई दक्षिणी अमरीकी देश भी शामिल थे के जल पीने से योरोप से आने वाले यात्रियों को पैदा होने वाली बीमारी को 'मोंटे -ज़ुमाज़ रिवेंज 'कहा जाने लगा ।
ई -कोली से पैदा होने वाली इस बीमारी को बाद के बरसों में ट्रेवलर्स डायरिया कहा जाने लगा .भारत में इसे देल्ही -बेली ,मिश्र में मम्मीज -ट्मी,इंडोनेशिया में बाली बेली के नाम से भी जाना जाता है ।
मोंटे -ज़ुमाज़ रिवेंज इज एन ओफेंसिव टर्म फॉर डायरिया एंड सिकनेस एक्स -पीरियेंस्द व्हेन विजिटिंग एनादर कंट्री ,ओरिजिनली मेक्सिको ,एंड ईटिंग अन -फेमिलियर फ़ूड आफ्टर मोंतेजुमा सेकिंड ।
सन्दर्भ -सामिग्री :एनकार्टा कन्सा -इस इंग्लिश डिक्श -नरी(ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग पी एल सी ,२००१ ,पृष्ठ ९३७ ,० ९५ /ओपन स्पेस ,सन्डे टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,नवम्बर २८ ,२०१० ,पृष्ठ २६ ,मुंबई संस्करण ).
रविवार, 28 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
interesting info sir . thanks.
shukriyaa, virendra bhaai .
veerubhai .
एक टिप्पणी भेजें