गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

आर्थ -राय -टिस से राहत के लिए जादुई मरहम "जोइंट मड".

क्रीम ईज़िज़ आर्थ -राय -टिस पैन इन मिनिट्स ."जोइंट मड "वर्क्स फास्टर देन हेडेक पिल ,कट्स "एक" बाई ओवर ७०%इन १८ मिनिट्स .(डी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,दिसंबर २ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
सिर दर्द की बिना डॉक्टरी नुश्खे के मिलने वाली गोली से ज्यादा तेज़ी के साथ जोड़ों के दर्द में राहत दिलवा सकती है यह जादुई क्रीम /मरहम "जोइंट मड "जिसे एक ग्रीक आइलैंड लेब्स कम्पनी ने तैयार किया है .१८ मिनिट में जोड़ों के दर्द में ७४%राहत दिलवाने का दावा करती है यह क्रीम .यह अवधि फास्ट एक्सन हेडेक पिल से भी १२ मिनिट कम है .जहां तक जोड़ों की फ्लेक्ज़ेबिलिती (मुड़ने मोड़ने लचकने )का सवाल है दीर्घावधि स्तेमाल करने वालों को इस नुश्खे ने २३९%फायदा पहुंचाया है .यानी जोड़ों की गति शीलता तथा रेंज ऑफ़ एक्सन में भी इजाफा हुआ है ।
घुटनों का दर्द हो या कमर दर्द ,या फिर हिप पैन ,कंधों ,हाथों यहाँ तक की ऊंगलियों के जोड़ों के दर्द में भी हैअरतअंगेज़ फायदा पहुंचाया है इस मरहम ने जिसके २५ घटकों में चेरी आयल ,कलारी सगे आयल ,पोमिग्रेनेट आयल (अनार का तेल )भी शामिल है .शुद्ध कार्बनिक घटकों से तैयार की गई है यह क्रीम जो यकृत ,गुर्दों की नुकसानी ,स्टमक अल्सर्स तथा हार्ट फेलियोर आदि की दर को जोतमाम तरह के सहज सुलभ दर्द -नाशी बढाते रहें हैं कम कर सकती है .कार्टिलेज सेल्स (उपास्थियों की कोशिकाओं )के लिए भी अच्छी सिद्ध हुई है यह क्रीम जिसकी आज़माइश कई अमरीकी विश्विद्यालय कर चुके हैं जिनमे ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी ओहायोज़ केस वेस्त्रण रिज़र्व यूनिवर्सिटी भी शामिल रहें हैं जिन्होंने ने इसके कई घटकों को परखा आजमाया है ।
यु के में तकरीबन एक करोड़ लोग आर्थ -राय -टिस के दर्द से परेशान रहतें हैं .हर पांचवा बालिग़ ,१२,००० बच्चे ,२५ से नीचे के २७,००० औरत मर्द गरज ये हर इम्र के लोग इस से आजिज़ आते रहें हैं .जनरल प्रेक्टिशनर के पास पहुँचने वाला हर पांचवां मरीज़ ब्रिटेन में जोड़ों के दर्द की ,सूजन और अकड़ाव ,इम्पे -यार्ड मोबिलिटी की शिकायत लिए पहुँच रहा है .

कोई टिप्पणी नहीं: