मोम्स हु टेक्स आयरन हेव स्मार्टर किड्स (दिसंबर २३ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
अमरीकी रिसर्च्दानो के अध्ययन के अनुसार ग्रामीण नेपाल में संपन्न एक अध्ययन के अनुसार जिन भावी माताओं ने गर्भावस्था के दौरान डॉक्टरी सलाह के अनुरूप आयरन तथा फोलिक एसिड सम्पूरकों का स्तेमाल किया उनके बच्चे अपेक्षय्ता ज्यादा चुस्त दुरुस्त ,व्यवस्थित ,अंग संचालन में प्रवीण ,बेटर मोटर स्किल्स लिए देखे गए बरक्स उन शिशुओं के जिनकी माताओं ने गर्भ काल (जेस्तेशन पीरियड )में इन सम्पूरकों का स्तेमाल नहीं किया था ।
केन्द्रीय स्नायु तंत्र के समुचित विकास के लिए लौह तत्व ज़रूरी
हैं ,इंटर नेशनल हेल्थ के माहिर जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ के पारुल च्रिस्तियन ऐसा मानतें हैं .सेन्ट्रल नर्वस सिस्टम के विकाश के लिए लौह तत्व अपरिहार्य हैं .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें