बुधवार, 29 दिसंबर 2010

हेल्थ टिप्स .

आजमाए हुए नुश्खे चमड़ी की फर्म्नेस के लिए :
(१)लाल चन्दन का पाउडर ,चिकनी मिटटी और दही समान मात्रा में मिलाकर चेहरा क्लीनसिंग मिल्क से साफ़ करने के बाद चेहरे पर उबटन के रूप में लगाएं .बीस मिनिट बाद चेहरा धौ लें .नियमित सेवन से चमड़ी के दाग धब्बे जाते रहेंगें ।
(२)सेब को कद्दू कस करके (ग्रेट करके )निचोड़ लें इस ज्यूस में आधा चम्मच नीम्बू निचोड़ कर चेहरे को साफ़ करने के बाद लगाएं .२० मिनिट बाद चेहरा धौ लें .दाग धब्बे नियमित सेवन से कम होंगें ।
गोरा बनाने वाला देशी सौदा :
(१)चिरोंजी बारीक पीसकर इसमें दूध मिलाकर चेहरा साफ़ करने के बाद चेहरे पर कोटन के फाये से धीरे -धीरे मलें चेहरे पर निखार आयेगा .देर सवेर गोरापन आयेगा ।
(२)दूध में व्हाईट ब्रेड के किनारे अलग करके स्लाइस का बीच वाला हिस्सा अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं .२० -२५ मिनिट बाद चेहरा धौ लें .नियमित ऐसा करने से चमड़ी का रंग निखर आयेगा ।
एग व्हाईट और बादाम या फिर जैतून (ओलिव आयल )अच्छी तरह मिला लें .इसे चेहरे पर लगाएं आधा घंटा बाद चेहरा धौ लें .चेहरा एक दम से साफ़ नजर आयेगा .हाथ पैरों पर भी आजमायें .नर्म मुलायम साफ़ चमड़ी देखते ही बनेगी ।
सौजन्य :श्री मति वीणा शर्मा ,सौंदर्य विशेषज्ञा ,लक्ष्मी बाई नगर ,नै -दिल्ली११०-०२३

कोई टिप्पणी नहीं: