फ़र्म स्किन के लिए :
(१)चेहरे को आइस क्यूब से साफ़ करें .इसके बाद पके हुए पपीते का मसला हुआ गूदा (स्मेश्द पल्प )चेहरे पर आहिस्ता आहिस्ता लगाकर चेहरा २० -२५ मिनिट बाद धौ लें .झाइयां कम होंगी .स्किन कसावदार दिखेगी ।
(२)अनार के ज्यूस में मसूड़ की पिसी हुई दाल जिसे रात को भिगोया जा चुका है तथा दही मिलाकर उबटन तैयार करें .इसे चेहरे पर लगायें .आधा घंटा बाद चेहरा धौ लें ।
(३)रात को बादाम भिगों दें .सुबह इन्हें पीसलें .पके हुए केले को मसल कर इसमें बादाम पिसा हुआ मिलाकर चेहरे पर लगायें .बाद इसके कोई २० मिनिट बाद चेहरा धौ लें ।
(४)संतरे के ज्यूस में जौं का आटा मिलाकर उबटन तैयार करें .इसे चेहरे पर लगाकर चेहरा आधा घंटा बाद धौ लें .झुर्रियां कम होंगी नियमित स्तेमाल से .
मंगलवार, 28 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें