३ डी टी वी काज़िज़ हेडेक एंड ,नाउज़िया (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुम्बई ,दिसंबर १७ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
दिमाग को दिग्भ्रमित करने (भरमाने ),आई स्ट्रेनसिरदर्द ,मतली (मिचली ,उबकाई आने )की ,कई और बीमारियों की वजह बन सकता है 'थ्री -डाय -मेंशानल टी -ईवी '.अलावा इसके आप जितना नज़दीक रहकर स्क्रीन के टी वी देखेंगे उतना ही बद से बदतर महसूस कीजिएगा ।
अध्ययनों से पुष्ट हुआ है २०%दर्शक 'फिजिकल सिकनेस 'की चपेट में भी आ सकतें हैं .अपने अध्धययन में 'एंधोवें (नीदरलैंड )यूनिवर्सिटी 'के रिसर्चरों ने ३ डी टी वी के दर्शकों से स्क्रीन से १० मीटर की दूरी से टेक्स्ट के कुछ अंश पढने के लिए कहा .सात में ऐसे लक्षण नजर आये जिनकी परिणिति नाउज़िया बना .सावधान रहिये ३ डी टी वी से .आगे आपकी मर्जी .
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें